नये तेवर व कलेवर में जीवन की नयी राह

भागलपुर: बरारी स्थित लीला दीपनारायण आइटीआइ में चल रहे महिला आइटीआइ आगामी नये सत्र से अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जायेगा. नयी बिल्डिंग विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ किनारे बन कर लगभग तैयार हो चुका है. नये सत्र में एक नया ट्रेड भी जुड़ जायेगा. फिलहाल चयनित छात्रएं काउंसेलिंग में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. नामांकन शुरू होगा और फिर पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. महिला आइटीआइ की नयी बिल्डिंग में कुछ काम बच गया है.
Source: Bhagalpur News