नहीं चले वाहन, सड़कों पर सन्नाटा

जमुई/चकाई/ खैरा: भाकपा माओवादी संगठन द्वारा आहूत दो दिवसीय बंदी को ले कर पहले दिन जिला के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. बंदी का असर इस कदर रहा कि निजी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ सरकारी प्रतिष्ठान में भी दिन भर ताला लटका रहा. अर्थात प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ कार्यालय, सभी तरह के बैंक पूर्ण रुपेण बंद रहे. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार माओवादी संगठन द्वारा घोषित दो दिवसीय बंदी के दौरान पहले दिन सोमवार को असर देखा गया. बंदी को लेकर प्रखंड कार्यालय, निबंधन कार्यालय, अंचल कार्यालय सहित सभी बैंकों में ताला लटका रहा.
Source: Jamui News