शुक्रवार को अगलगी में दो सौ से अधिक घर जल गये थे
मटिहानी : नयागांव थाना क्षेत्र के दरियारपुर स्थित दिल्ली टोला में शुक्रवार को भीषण अगिAकांड की घटना का भय अभी भी अग्निपीड़ितों के जेहन से नहीं निकल रहा है. अपनी आंखों के सामने जलते हुए आशियाने और मुंह की रोटी को छीनते देख लोग अभी भी दहशत में हैं. घटना के दूसरे दिन भी पीड़ितों की चीख और चीत्कार को सुन कर आनेवाले लोग भी अपनी आंखों से आंसू को नहीं रोक पा रहे हैं.
Source: Begusarai News
