नवगछिया/बिहपुर: बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पंचायत के मीर टोला में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही पठान टोला के युवक ने दुष्कर्म किया. इस बाबत लड़की की मां ने नवगछिया महिला थाना में पुत्री के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पठान टोला निवासी मो कलीम के पुत्र मो मिस्टर को आरोपी बनाया है.
Source: Bhagalpur News
