नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव की घटना, गोलीबारी में छह जख्मी

नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में देर रात जम कर हुई गोली बारी में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी लाया गया, तो अन्य का इलाज ग्रामीण स्तर पर कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष एके आजाद के साथ भी शराबी भिड़ गये. अपराधी पिस्तौल और बिंडोलिया फेंक कर भाग गये, जिसे थानाध्यक्ष ने बरामद कर है.
Source: Bhagalpur News