जमुई: बिहार प्रदेश प्रेरक/समन्वयक मोरचा के बैनर तले प्रेरक/समन्वयक मोरचा का जिला सम्मेलन रविवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नंद किशोर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सह औरंगाबाद के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित मोरचा के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विद्यार्थी ने कहा कि संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा बीस बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है.
Source: Jamui News
