भागलपुर: घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में 26 मई को हुई डकैती मामले में पुलिस ने निदरेष मनीष रजक को गिरफ्तार कर तीन दिन तक थाने में रखा. नाथनगर के कुंडी टोला निवासी मनीष मायागंज स्थित पावर सब स्टेशन में ऑपरेटर की नौकरी करता है. शुक्रवार को कार्यालय से ही पुलिस ने मनीष को उठा लिया था.
Source: Bhagalpur News
