बांका : नक्सलियों ने रविवार की देर रात दुधियातरी और पिडरोन के बीच ओढ़नी नदी पर बन रहे आरसीसी पुल के निर्माण में लगे दो जेसीबी, एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल व एक जेनेरेटर में आग लगा दी. वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट और गोलीबारी की. रॉड मिस्त्री मदन राय के हाथ में गोली लगी है. नक्सली काम करा रहे मुंशी को खोज रहे थे.
Source: Banka News
