न्याय की गुहार: डीएम के जनता दरबार में आये 190 मामले, पैसे के अभाव में नहीं हो रहा इलाज

बांका: जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्य में गुरुवार को जनता दरबार में 190 मामले की सुनवाई की गयी. इसमें 60 महिला फरियादियों ने न्याय की गुहार लगायी. अधिकतर मामले इंदिरा आवास, राशन कार्ड आदि में बरती जा रही अनियमितता, पैक्स द्वारा किसानों के राशि का भुगतान सहित अन्य जुड़े थे. डीएम साकेत कुमार की व्यस्तता के कारण डीडीसी प्रदीप कुमार ने सभी मामले की सुनवाई की.
Source: Banka News