न्याय के लिए घर के बाहर तीन दिनों से बैठी है विवाहिता

मंसूरचक : बदलते परिवेश में आज भी दहेज के चलते समाज में तरह-तरह की यातनाएं विवाहिताओं को दिया जा रहा है. जिस शादी के पवित्र बंधन में बंध कर विवाहिता को घर लाया जाता है, उसी को चंद पैसे और सामान के लिए घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.
Source: Begusarai News