सबौर: ममलखा गांव में रविवार की रात पंचायत समिति सदस्य (पंसस) राम कुमार आजाद के घर पर टैरा मंडल और उसके साथियों ने गोलीबारी की. इस दौरान उसने धमकी दी कि उनके पंसस होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह उन्हें 24 घंटे में मार डालेगा. घटना का कारण राम कुमार आजाद के साथ टैरा मंडल का जमीन विवाद बताया जा रहा है.
Source: Bhagalpur News
