पटरी टूटी, पारिचालन बाधित

भागलपुर: सबौर-लैलख स्टेशन के बीच शुक्रवार की सुबह पटरी टूटने के कारण कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. पटरी टूटने की सूचना मिलने पर सुबह 5.09 बजे भागलपुर से चलने वाली कटुआ ट्रेन को ममलखा के निकट रोक दिया गया. ड्राइवर और केबिन मैन ने सूझबूझ का परिचय दिया.
Source: Bhagalpur News