भागलपुर: मैट्रिक परीक्षा के दौरान केंद्रों पर तैनात वीक्षक परिचय पत्र नहीं लगाने पर नप सकते हैं. बिहार बोर्ड के जारी निदेश में अनिवार्य रूप से वीक्षकों को परिचय पत्र लगाने को कहा है, ताकि केंद्र पर गलत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया जा सके. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि प्रधानों की बैठक में साफ हो गया कि सभी केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को परिचय पत्र लगाना होगा.
Source: Bhagalpur News
