पहली पत्नी को छोड़ पति ने की शादी

बांका: अग्नि को साक्षी मानते हुए पति और पत्नी सात फेरे लगा कर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाते हैं. लेकिन कुछ लोग कुछ दिन साथ रहने के बाद सारी कसमें भूल जाते हैं. कुछ इसी तरह की घटना प्रकाश में आया है. मालूम हो कि धनकुंड ओपी क्षेत्र के देवैया गांव की रीना देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ओपी क्षेत्र अंतर्गत सैनचक गांव निवासी अशोक प्रसाद सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह के साथ संपन्न हुआ था. कुछ दिन तक पति-पत्नी एक साथ रह कर हंसी-खुशी जीवन गुजारने लगे. दो पुत्र एवं एक पुत्री की प्राप्ति भी हुई. इसके बाद पिछले कई महीनों से पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद चलने लगा.
Source: Banka News