ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : पहली बार वाया भागलपुर जल मार्ग से हल्दिया से बाढ़ एनटीपीसी के लिए कोयले की ढुलाई होगी. अभी तक इस मार्ग से स्टोन चिप्स और फर्टिलाइजर की ढुलाई होती थी. कोयला की ढुलाई अभी तक फरक्का तक ही सीमित है. ढुलाई के लिए टेंडर का काम शुरू हो गया है. भारतीय अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण की निगरानी में मालवाहक जहाज जायेगा. कोयला लदे जहाज के आगे -आगे एक जहाज रहेगा जो उन्हें दिशा, सुरक्षा और पानी किधर अधिक है इसकी जानकारी व सुविधा उपलब्ध करायेगा.
Source: Bhagalpur News
