साहेबपुरकमाल : आज कल जेवर की सफाई करने के बहाने भोली-भाली महिलाओं को चकमा देकर कीमती जेवर लेकर फरार होने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है. पहले वह बरतन साफ करने के बहाने आंगन में प्रवेश करता है, फिर मिठी-मिठी बातों में उलझा कर कीमती जेवर लेकर फरार हो जाता है.
Source: Begusarai News
