पांच घंटे शहर में बिजली संकट, लोग परेशान

भागलपुर. शहर में पांच घंटे बिजली संकट रहा. शनिवार दोपहर 11.05 से शाम 4.10 बजे के बीच डेढ़-दो घंटे पर आधा घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी. मिरजानहाट, कुतुबगंज, अलीगंज, कमलनगर कॉलोनी, मशाकचक, नयाबाजार, खलीफाबाग, पटल बाबू रोड सहित दर्जनों मुहल्ले में दोपहर 11.05 से तीन बजे तक बिजली कटी रही.
Source: Bhagalpur News