जमुई: नगर के साफ-सफाई के प्रति नगर परिषद की सुस्त कार्यशैली की वजह से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों की मानें तो नगर परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष शहर के अधिकांश लोगों से होल्डिंग टैक्स लिया जाता है. लेकिन व्यवस्था के नाम पर सब कुछ नदारद है. नगर परिषद में 30 वार्ड के सफाई को लेकर संसाधन के नाम पर मात्र पांच ऑटो टीपर, दो ट्रैक्टर और चौबीस सफाई कर्मी उपलब्ध हैं.
Source: Jamui News
