पांच संदिग्ध नंबरों की जांच की मांगी अनुमति

भागलपुर: बांका जिले में हो रहे संगठित अपराध में पांच नंबरों की जांच की अनुमति बांका एसपी ने जोनल आइजी बीएस मीणा से मांगी है. इस संबंध में एसपी ने आइजी को पत्र लिख कर संदिग्ध नंबरों की सूची उपलब्ध करायी है.
Source: Bhagalpur News