भागलपुर/बांका: अमरपुर(बांका) थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव में चापाकल का पानी बहाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक को फरसा से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतक रमेश ठाकुर (18), बबलू ठाकुर का पुत्र था. बबलू ने हत्या का आरोप अपने भाई हीरा लाल ठाकुर, उसके पुत्र अमित, पत्नी जमीला देवी, बहू चंदा देवी व दोनों पुत्रियों पर लगाया है.
Source: Banka News
