जमुई . दलित विकास बिंदु व व प्लान इंडिया की ओर से खैरा प्रखंड के ढाब, काशमीर, टिटहियां, खलारी व सकदरी गांव में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के महत्व को लेकर रैली, समूह परामर्श व पानी गुणवत्ता जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दलित विकास बिंदु के सचिव नवीन कुमार ने कहा कि हमलोग प्रतिदिन यूं ही लाखों लीटर पानी व्यर्थ में खर्च कर देते हैं.
Source: Jamui News
