पानी में गये सात करोड़

पेयजल के लिए लगे 61 बोरिंग में कई खराब
भागलपुर : शहर में पेयजल सप्लाइ के लिए नगर निगम व बिहार राज्य जल पर्षद द्वारा कराये गये अधिकांश बोरिंग फेल हो गये. इन बोरिंगों के लिए खर्च की गयी करीब सात करोड़ 32 लाख रुपये की राशि भी पानी में ही चली गयी. नगर निगम के सभी 51 वार्डो में निर्मित 61 बोरिंग में से अधिकांश फेल हो चुके हैं या बालू उगल रहे हैं. जिनकी स्थिति थोड़ी-बहुत ठीक है, वह भी पानी देने में हांफ रहा है.
Source: Bhagalpur News