एनएच-31 पर कुरहा ढाले के समीप शुक्रवार की सुबह पिकअप गाड़ी में बस द्वारा ठोकर मार देने के कारण पिकअप पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि डीजे साउंड वाला पिकअप वैन शुक्रवार की सुबह खातोपुर से मानसी की ओर जा रहा था. इसी बीच चालक ने कुरहा ढाले पर गाड़ी को खड़ी कर किसी कार्य को लेकर गाड़ी से नीचे उतर गया. बेगूसराय दिशा से तेज गति से आ रही कोच बस अनियंत्रित होकर उक्त गाड़ी से टकरा गयी.
Source: Begusarai News