पिता-पुत्र की गला रेत हत्या

सुलतानगंज: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी दियारा में सोमवार देर रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर चंदन हत्याकांड के गवाह रहे किसान रामजी मालाकार (50) और उसके पुत्र चंदन कुमार (16) की हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने दोनों के शव को परवल खेत में फेंक दिये.
Source: Bhagalpur News