बेगूसराय (कोर्ट) : नगर थाने के हेमरा चौक निवासी मुकेश कुमार सूचक के नौ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार हत्याकांड में मृतक के पिता व कांड के सूचक ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार सिंह के समक्ष गवाही दी.
मृतक के पिता ने न्यायालय के समक्ष पूरी हत्याकांड की जानकारी देते हुए आरोपित कृपाशंकर, राहुल और चंदन को पहचानने की बात कही, परंतु आरोपित राहुल कुमार की ओर से किये गये प्रतिरक्षण में सूचक गवाह ने न्यायालय में उपस्थित आरोपित तूफानी कुमार को राहुल के रूप में पहचान की गयी है, जबकि सूचक ने अपनी गवाही में बताया कि आरोपित राहुल कुमार का घर सूचक के घर से बगल में है.
Source: Begusarai News
