भागलपुर: अच्छे थानों, ऑफिस में पोस्टिंग की चाहत रखने वाले दारोगा, जमादार और सिपाही के लिए अच्छी खबर है. ट्रायल सेल (विचारण कोषांग) में काम करने वाले इच्छुक पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्यो के बदले उनकी मनचाही पोस्टिंग होगी. कोषांग में बेहतर काम करने वाले दारोगा को मनचाहे थाने में थानेदारी तक मिलेगी. इस संबंध में जोनल आइजी ने भागलपुर एसएसपी समेत जोन के सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है.
Source: Bhagalpur News
