सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिनों हुई रैगिंग की घटना में पुलिस सीनियर छात्रों का टीआई परेड (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) करवायेगी. पुलिस ने प्राचार्य के लिखित आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रैगिंग के शिकार छात्र की शिकायत के अनुसार घटना को अंजाम देने में तीन चार सीनियर शामिल थे, जिन्हें वे ठीक से पहचानते नहीं हैं. कॉलेज कैंपस में फिर कोई रैगिंग की घटना न हो इसके लिए पुलिस सादे लिबास में घूम रही है.
Source: Bhagalpur News
