पुलिस के खिलाफ पांच घंटे किया एनएच जाम

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर नावोदय चौक के पास मंगलवार को ट्रक से कुचलने से दो लोगों हुई मौत और इसके बाद पुलिस की कार्यशैली के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को नवोदय चौक पर सुबह करीब 10 बजे एनएच जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आग लगा कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना था कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई, उसके मालिक से मिल कर पुलिस उस पर लदी गिट्टी अनलोड करा रही थी.
Source: Bhagalpur News