पुलिस के लिए सिरदर्द बना झोपड़पट्टी गैंग

भागलपुर: भागलपुर पुलिस के लिए झोपड़पट्टी गैंग सिरदर्द बनता जा रहा है. हाल के छह माह के दौरान इस गैंग ने शहर में कई लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है. गैंग का सरगना हीरू है, जो अब तक फरार है. उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है. हीरू की गिरफ्तारी को लेकर तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को झोपड़पट्टी इलाके में छापेमारी भी की, लेकिन वह नहीं मिला. हीरू के साथ उसका दोस्त जुनैद भी है, जो लूटपाट की घटना को अंजाम देता है.
Source: Bhagalpur News