पुलिस-बालू माफिया गंठजोड़ का खुलासा, थानेदार लपेटे में

जगदीशपुर/बांका: भागलपुर और बांका जिले में पुलिस-बालू माफिया और खनन विभाग के गंठजोड़ का खुलासा हुआ है. जोनल आइजी बीएस मीणा को लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी. गुरुवार अल सुबह आइजी ने खुद जगदीशपुर, रजाैन और अमरपुर के प्रतिबंधित घाटों में छापेमारी कर दर्जन बालू लदा ट्रक-ट्रैक्टर जब्त किया.
Source: Banka News