भागलपुर: ग्रामीण बैंक भागलपुर की घंटाघर चौक स्थित शाखा में 26 मई को हुई 49 लाख की डकैती के आरोपित रतन यादव (40) की मंगलवार की सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गयी. रतन यादव को मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने रविवार देर रात सरदारपुर गांव स्थित घर से उठाया था. उसे हबीबपुर थाना में पूछताछ के लिए रखा गया था.
Source: Bhagalpur News
