पुस्तक ही पूंजीवादी युग को हटायेगी

मटिहानी : पूंजीवादी युग से निजात पाने में पुस्तक ही मदद करेगी. आज के दौर में भी पुस्तकों की प्रांसगिकता बनी है और हमेशा बनी रहेगी. उक्त बातें विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरित करते हुए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति विभूति नारायण सिंह ने कहीं.
Source: Begusarai News