शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक नहीं लगना जाम का मुख्य कारण
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय शहर शुक्रवार को जाम से कराहता रहा. शहर की चोरों तरफ जाम-ही-जाम का नजारा दिख रहा था.
जहां लोग आधा घंटे में अपने मंजिल तक पहुंचते थे, वे दो घंटे में पहुंच रहे थे. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही थी, जो जाम में फंस कर व्याकुल थे.
Source: Begusarai News
