बरौनी : पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन पर रविवार को 15048 डाउन पूर्वाचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे उतरप्रदेश के देवरिया जिला निवासी रेलयात्री शंकर मिश्र का बैग ट्रेन लिफ्टरों ने गायब कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित रेलयात्री ने जीआरपी थाना, बरौनी में शिकायत दर्ज करायी है.
Source: Begusarai News
