जमुई: स्थानीय जिला अतिथिगृह में पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने पूर्व विधायक श्री सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और एक मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक जीवन में श्री सिंह ने एक आदर्श प्रस्तुत कर राजनीति को एक नयी दिशा देने का काम किया था.
Source: Jamui News
