भागलपुर: दस मई को सुलतानगंज-तारापुर रोड स्थित शिवम पेट्रोल पंप लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है. पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी की. इस लूट को लखीसराय और मुंगेर के अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था. बुधवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी विवेक कुमार ने उक्त जानकारी दी.
Source: Bhagalpur News
