पेसराटांड़ में वाहन पलटा झारखंड के चालक की मौत

चकाई. थाना क्षेत्र के चकाई-दुलमपुर मुख्य मार्ग परपेसराटांड़ गांव के समीप गुरुवार को एक पिकअप वैन के पलट जाने से उसके चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सुबह नौ बजे के करीब थाना क्षेत्र के पतौआ स्थित अवैध कोयला डिपो से कोयला लोड कर एक पिकअप वैन चकाई की ओर जा रही थी.
Source: Jamui News