गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष परमेश्वर उर्फ ढालो रविदास द्वारा पैक्स गोदाम से संबंधित प्रभार अब तक नहीं दिये जाने से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव परेशानी महसूस करने लगे है़ नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्री यादव बताते हैं
Source: Jamui News
