चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर गांव निवासी कुंजो महतो ने थाने में आवेदन देकर मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में कांड संख्या 89/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित आवेदक से इसी गांव के बेचन महतो से पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट की, जिसमें बबलू महतो गंभीर रू प से घायल हो गया.
Source: Begusarai News
