सुलतानगंज: असियाचक पंचायत (सुलतानगंज थाना क्षेत्र) के भीरसम्मन गांव निवासी पोस्टमास्टर मदन कुमार चौधरी से अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. असरगंज (मुंगेर) उपडाकघर में कार्यरत श्री चौधरी ने इस मामले में सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Source: Bhagalpur News
