भागलपुर: भागलपुर में प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली और महागंठबंधन की पटना में होने वाली स्वाभिमान रैली में अब चंद दिन शेष हैं. इसके साथ ही भाजपा, जदयू और कांग्रेस सहित अन्य की ओर से भीड़ जुटाउ कवायद परवान पर है. पहले शहर में पोस्टर व स्लोगन वार के बाद मंगलवार से माइकिंग का दौर शुरू हो गया है.
Source: Bhagalpur News
