जमुई. भारत सरकार के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा चयनित आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रभारी सिविल सजर्न डॉ अंजनी कुमार सिन्हा ने अस्पताल परिसर स्थित सभागार में किया. इस दौरान प्रभारी सीएस ने कहा कि यह सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है और सभी प्रशिक्षणार्थी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें.
Source: Jamui News
