प्रभात खबर इयर धमाका, पाठकों ने पाये उपहार

प्रभात खबर इयर धमाका का लक्की ड्रा का आयोजन रविवार को बांका प्रभात खबर कार्यालय में किया गया, जिसमें पाठकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कड़ी धूप के बाद भी उपहार पाने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही. जैसे-जैसे समय बीता, वैसे वैसे पाठकों की भीड़ बढ़ती गयी. पाठक न्यू ईयर धमका 2015 के 70 कूपन को प्रभात खबर के फार्म पर चिपका कर पुरस्कार लेने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे.
Source: Banka News