प्रभारी ने बेच दी बच्चों की किताब

बेलहर: ग्रामीणों ने संकुल समन्वयक अरुण तांती को विद्यालय में बुलाया और मामले की जांच करायी. मानिक लाल यादव, शंभु यादव, सुनील यादव, अजीत यादव, रसिक लाल सोरेन, बबीता देवी, वीणा देवी, नीतीश यादव, राम विलास यादव, गुलशन यादव, धीरेंद्र यादव, सूरज हांसदा सहित अन्य ने समन्वय को बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक मुख्तार अहमद विद्यालय में जालसाजी कर पैसा वसूलते हैं.
Source: Banka News