बौंसी: आधी अधूरी तैयारी के बीच मंदार क्षेत्र का ऐतिहासिक रथ यात्र मेला का आयोजन कल किया जायेगा. हजारों लोगों की आस्था से जुड़े भगवान मधुसूदन की रथयात्र को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ढीली है. बौंसी में देखने से ऐसा लगता नहीं कि कल यहां पर इतना बड़ा आयोजन होने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रथयात्र की तैयारी को लेकर महज रथ को जैसे तैसे रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है. मंदिर के आस – पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
Source: Banka News
