प्राचार्य को हटाया, तो हम भी नहीं रहेंगे

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को पद पर बनाये रखने, नहीं तो सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को भी स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक कुलपति से मिलने पहुंचे. सिंडिकेट हॉल में तकरीबन आधा घंटा चली वार्ता में शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ जॉन के नेतृत्व में कॉलेज के निरंतर विकास होने की बात कही. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्राचार्य का तबादला करने का निर्देश जारी हो, तो सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को भी स्थानांतरित कर दिया जाये.
Source: Bhagalpur News