फतेहपुर में चलाया सफाई अभियान

बेगूसराय (नगर) : साइकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा रविवार को जागरू कता रैली निकाली गयी. यह साइकिल यात्रा पचंबा पंचायत के फतेहपुर के लिए निकली. गांधी स्टेडियम से सभी सदस्य साइकिल से लोगों को जागरू क करते हुए फतेहपुर पहुंचे. इस मौके पर सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया.
Source: Begusarai News