फर्टिलाइजर कारखाना फिर से उगलेगा खाद

सराहनीय कदम : कारखाना चालू करने की स्वीकृति से लोगों में हर्ष
31 मार्च को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि वर्षो से बंद बरौनी फर्टिलाइजर को पुनर्जीवित करने पर छह हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.कारखाने के चालू करने की स्वीकृति मिलने से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है. खास कर किसानों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे खुशी के मारे झूम उठे.
Source: Begusarai News