भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी में बुधवार को एक छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रशांत कुमार (21) डीएन सिंह कॉलेज भूसिया (रजाैन) में बी कॉम पार्ट-टू का छात्र था और अपने फुआ के घर कमलनगर कॉलोनी में रहता था. प्रशांत मूलत: रजाैन थाना क्षेत्र के रूपसा गांव निवासी रविंद्र चौ
Source: Bhagalpur News
