फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या

छौड़ाही : अंचल के नारायण पीपड़ गांव में सोमवार को पेड़ पर फंदे से लटकता एक शव पुलिस ने बरामद किया. जानकारी के अनुसार, नारायण पीपड़ गांव के सोनापुर बहियार स्थित महुआ पेड़ पर झूल रहे शव को घास काटने गयी महिलाओं ने देखा तो शोर मचाने लगी. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.
Source: Begusarai News